New Delhi. रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स फ्यूचर ग्रुप की रीटेल एंड होलसेल बिजनेस और लॉजिस्टिक एंड वेयरहाउसिंग बिजनेस का अधिग्रहण करने जा रही है.
इस बात की जानकारी RRVL ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है. प्रेस रिलीज के अनुसार, यह डील 24713 करोड़ में फाइनल हुई है. बताया जा रहा है कि इस डील के बाद भारत के रीटेल बिजनेस में रिलायंस का कब्जा हो गया है.
बताया जा रहा है कि इस डील के बाद फ्यीचर ग्रुप की रीटेल और होलसेल बिजनेस रिलायंस रीटेल एंड फैशन लाइफस्टाइल लिमिटेड के अंतर्गत आ जाएगी. बता दें कि RRFLL, RRVL की पूर्ण रूप से मालिकाना हक वाली कंपनी है.