Today Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है. अनलॉक के 18वें दिन डीजल पेट्रोल से महंगा हो गया. ऐसे में जनता को फिलहाल महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
दरअसल, बुधवार को पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ लेकिन डीजल के दाम जरूर बढ़ गए. इस बढ़ोतरी के साथ ही डीजल पेट्रोल से महंगा हो गया. ऐसा पहली बार हुआ है कि डीजल पेट्रोल से महंगा हुआ है.
अनलॉक में डीजल की कीमत में 10.48 रुपये बढोतरी हुई है जबकि पेट्रोल 8.50 रुपये महंगा हुआ है. वहीं अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात की जाए तो कच्चे तेल की कीमत 35-40 डॉलर प्रति बैलर के बीच है. इसके बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है.
पेट्रोल-डीजल का भाव
- दिल्ली में आज पेट्रोल कल के भाव 79.76 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है जबकि डीजल की कीमत 79.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
- मुंबई में पेट्रोल का भाव 86.54 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल के दाम 46 पैसे बढ़कर 78.22 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.
- कोलकाता में पेट्रोल के दाम स्थिर हैं। पेट्रोल 81.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 43 पैसे बढ़कर 77.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
- चेन्नई में पेट्रोल कल के भाव 83.04 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल के दाम 40 पैसे बढ़कर 77.17 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.
- बेंगलुरु में पेट्रोल 82.35 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल के दाम 45 पैसे बढ़कर 75.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है.